Renuka Chowdhury की मुश्किल बढ़ी, Court ने जारी किया non-bailable arrest warrant | वनइंडिया हिंदी

2019-08-30 780

The Judicial Magistrate court of Khammam has issued a non-bailable arrest warrant to former minister and senior Congress leader Renuka Chowdhury.. The court issued the warrant when Renuka unaccepted the notices sent to her and failed to attend the case hearing..

पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई है... इस बार कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है.... तेलंगाना के खम्मम में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले में रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. ये मामला 4 साल पुराना है... एक महिला कलावती ने आरोप लगाया था कि रेणुका चौधरी ने पति को टिकट देने के बदले पैसे लिए थे, लेकिन टिकट नहीं दी थी...

#RenukaChowdhury #arrestwarrant #Khammam